साइबर अपराधों से बचाव को लेकर सतर्कता व जागरूकता कार्यक्रम
बैंक ऑफ इंडिया, गया अंचल की ओर से मानव भारती नेशनल स्कूल, केंदुई में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फोटो- गया रोशन- 530- मुख्य संवाददाता, गया जी बैंक ऑफ इंडिया, गया अंचल की ओर से मानव भारती नेशनल स्कूल, केंदुई में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया गया अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक संतोष कुमार ने की. कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन भारती, सतर्कता अधिकारी रेमा पौलिना, मानव संसाधन विभाग से संतोष कुमार और नीलेश कुमार, तथा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, केंदुई शाखा उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में वर्ग 10 के छात्र शामिल हुए. इस अवसर पर छात्रों को साइबर ठगी और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर फोन कॉल, व्हाट्सएप संदेश, फर्जी लिंक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगते हैं. छात्रों को भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी भी दी गयी और समझाया गया कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड की स्थिति में इस नंबर के माध्यम से तुरंत सूचना दी जा सकती है. प्रधानाध्यापिका डॉ नूतन भारती ने भी अपने आसपास हुए साइबर ठगी के मामलों का जिक्र करते हुए छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
