विद्यालय परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम का ग्रामीणों ने किया विरोध

फोटो 13 बांका 02-विद्यालय परिसर में आक्रोशित ग्रामीण अमरपुर. क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत अंतर्गत बादशाहगंज गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम करने के विरोध में उग्र

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 7:30 PM

फोटो 13 बांका 02-विद्यालय परिसर में आक्रोशित ग्रामीण अमरपुर. क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत अंतर्गत बादशाहगंज गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम करने के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. मौके पर ग्रामीण नितेश कुमार, अरूण पासवान, संतोष कुमार, अंगद कुमार, फिरोज कुमार, गीता देवी, प्रतिमा देवी, सीता देवी, सुभद्रा देवी आदि ने बताया कि गांव के कंचन शर्मा के मां की निधन हो गयी है. जिसका श्राद्ध कार्यक्रम जबरन कंचन शर्मा विद्यालय परिसर में करने लगा. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. बावजूद वे श्राद्ध कार्यक्रम को पूर्ण कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय को विद्या का मंदिर कहा जाता है. श्राद्ध कार्यक्रम नदी, पोखर, बांध किनारे किया जाता है. लेकिन जबरन कुछ लोग स्कूल परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम कर रहे हैं. स्कूल के प्रभारी प्राधानाध्याक शाहजानंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने कंचन शर्मा के परिजनों से परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम करने से मना किया. लेकिन वह अपनी मनमानी करते हुये स्कूल परिसर में श्राद्ध कार्यक्रम को पूर्ण किया. हंगामें की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी बिपिन कुमार ठाकुर मौेके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणो को शांत कराया और मामले की जानकारी बीडीओ को देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि सरकार के नई नियम के अनुसार विद्यालय में बारात ठहराने या अन्य आयोजनों पर पुरी तरह से प्रतिबंध है. लेकिन कुछ ग्रामीण अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं. कहते हैं बीडीओ मामले को लेकर प्रशिक्षु बीडीओ गोपाल गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. मामले की जांच कराकर विद्यालय के प्राधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version