जीएमसीएच में प्रसूता की मौत पर हंगामा, आक्रोशित हुए परिजन
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की अहले सुबह इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया.
बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार की अहले सुबह इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने समझा बुझा कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मामले में परिजनों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कौवाहा वार्ड सात निवासी डबलू शर्मा की पत्नी सीता देवी (27) को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार की दोपहर दो बजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह सीता देवी का छठा प्रसव था. प्रसव वार्ड में उसका उपचार शुरू हुआ. दर्द होने पर चिकित्सकों ने इंजेक्शन दिया. लेकिन उसका प्रसव नहीं हो सका. रात करीब 11:30 बजे चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया. 2:30 बजे स्थिति खराब होने पर सीता देवी को आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसी बीच सुबह 3:27 बजे उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. अस्पताल में तैनात गार्डों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों ने बताया कि सीता देवी के तीन बच्चे हैं. लखन शर्मा आठ वर्ष, सोनिया कुमारी साढ़े पांच वर्ष व सिपाही कुमार ढाई वर्ष का है. जबकि पूर्व में प्रसव के दौरान दो बच्चों की मौत हो चुकी है. जीएमसीएच अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुधा भारती ने बताया कि परिजनों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिली है. मीडिया कर्मियों से इसकी सूचना मिली. इस मामले में चिकित्सकों से पूछताछ की जाएगी कि इलाज के दौरान क्या परेशानियां हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
