एक सितंबर को जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें रद्द
उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल अंतर्गत कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलखंड पर ब्रिज के मिसएलाइनमेंट को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
गया जी. उत्तर रेलवे के जम्मूतवी मंडल अंतर्गत कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलखंड पर ब्रिज के मिसएलाइनमेंट को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ब्रिज के पास कामकाज शुरू होने के कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि एक सितंबर को गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी तरह वापसी में 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ कार्यालय व आरक्षण काउंटर पर लगातार सूचना दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
