बाइक रैली में हथियार लहराने के मामले में दो से पूछताछ

गत दिन जिले में आयोजित एक बाइक रैली में हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने दो युवक को पूछताछ के लिए डुमरा थाना पर लेकर पहुंची.

By VINAY PANDEY | August 31, 2025 7:04 PM

सीतामढ़ी. गत दिन जिले में आयोजित एक बाइक रैली में हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने दो युवक को पूछताछ के लिए डुमरा थाना पर लेकर पहुंची. दोनों युवक में एक बाइक चालक शादाब अहमद खान व दूसरा आर्यन है. जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों को डुमरा थाना लाकर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. बताया कि गत दिन एक बाइक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल पर हथियार लहराते नजर आ रहा है. उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध डुमरा थाना अंतर्गत कांड संख्या-426/25 दर्ज करने के बाद की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है