आकाशीय बिजली गिरने से दो गाय की मौत, एक व्यक्ति झुलसा
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार की सुबह तेज मेघ गर्जन व बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई.
नौतन. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार की सुबह तेज मेघ गर्जन व बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई.जबकि एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया. जिसका इलाज एमजेके अस्पताल में जारी है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह श्यामपुर कोतराहां गांव में विद्या यादव की दो गाय को नाद पर चारा खाने के लिए बांधा गया था. इसी दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश होने लगी,तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से दोनों गायों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मधेशी स्वामी ने सीओ व मवेशी विभाग को दे दिया है. वहीं दूसरी ओर गहिरी पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी किसान पुन्ना साह रविवार की सुबह अपने धान की फसल देखने गये थे. तभी अचानक तेज बारिश व मेघ गर्जन होने लगी. घर लौटने के दौरान आकाशीय बिजली कुछ दूरी पर गिरी, जिससे उसके संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गए.मुखिया अनुप लाल यादव ने बताया कि घायल किसान को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.जहां स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
