चकवा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत
गाढ़ा थाना क्षेत्र के चकवा मोड़ के समीप शनिवार की रात एक पेड़ से बाइक के टकरा जाने की दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई.
प्रतिनिधि रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के चकवा मोड़ के समीप शनिवार की रात एक पेड़ से बाइक के टकरा जाने की दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतक की पहचान जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी लालबाबू राय के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व नथुनी राय के 19 वर्षीय पुत्र राणा कुमार के रूप में की गयी है. वहीं जख्मी युवक की पहचान गोसाईपुर गांव निवासी मधु कुमार के रूप में की गयी है. गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार में बाइक के पेड़ से टकराने से यह दुर्घटना हुई है. थानाध्यक्ष के अनुसार बाइक सवार मृत दोनों युवक अपने किसी रिश्तेदार के यहां से अपने घर वापस जा रहे थे. रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते हीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
