चार बोतल अंग्रेजी शराब के दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

नौरंगिया थाना की पुलिस ने रविवार की रात मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क स्थित उत्पाद चेक पोस्ट मदनपुर के पास जांच के दौरान एक बाइक से शराब लेकर जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By SATISH KUMAR | September 1, 2025 5:28 PM

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने रविवार की रात मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क स्थित उत्पाद चेक पोस्ट मदनपुर के पास जांच के दौरान एक बाइक से शराब लेकर जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक उत्तर प्रदेश के पनियहवा से शराब लेकर आ रहे है. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ उक्त चेक पोस्ट के पास संघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एवी 4728 बाइक पर सवार दो युवक को रोककर पूछताछ करते हुए जांच की गयी तो उनके पास से चार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बेलहवा निवासी सुजीत महतो व शिवमोहन महतो के रूप में हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को सोमवार को जेल भेज दिया गया. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है