वन विभाग की जमीन पर खेती करते दो लोग धराये
वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई
वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, इमामगंज. वन विभाग की भूमि पर जोत कोड़ करने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी सिंटू कुमार ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर छकरबंधा थाना क्षेत्र के सोनपुर संरक्षित वन के अंतर्गत वन भूमि पर ट्रैक्टर से जोत-कोड़ करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सिद्धपुर गांव के सुरेंद्र प्रसाद व बलसारा गांव के अखिलेश कुमार शामिल है. इन दोनों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लोग जंगल का फायदा उठा कर भाग गये. वहीं, घटनास्थल से एक ट्रैक्टर, दो कुल्हाड़ी को जब्त करते हुए इमामगंज वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
