लंबे समय से फरार चल रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

स्थानीय थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सिकटा बैकुण्ठवा गांव से झापस मुसहर तथा इश्तेहार अभियुक्त टुन्ना मियां को गिरफ्तार किया गया है.

By SATISH KUMAR | August 31, 2025 5:37 PM

रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सिकटा बैकुण्ठवा गांव से झापस मुसहर तथा इश्तेहार अभियुक्त टुन्ना मियां को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे और इन पर न्यायालय से वारंट जारी था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वर्षों से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर. न्यायालय के वर्षों से फरार अभियुक्त को वाल्मीकिनगर पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि न्यायालय श्री अभिषेक कुमार सिंह जेएम प्रथम के वर्षों से फरार अभियुक्त जिसका आईएफ नंबर 260/24 और टीआर नंबर 2364/25 का नामजद अभियुक्त व टीना शेड निवासी टुन्ना आलम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. जिसको गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गाली गलौज व हंगामा करते शराबी गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सरहटवा गांव में अमर याद को शराब पीकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद शराबी की भाई ने डायल 112 को सूचना देकर गिरफ्तार करा दिया है. उन्होंने बताया कि जांचोपरांत गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया.

बारिश से तापमान में गिरावट, धान की फसल को लाभ

रामनगर. नगर में रविवार की सुबह थोड़ी देर तेज बारिश से एक तरफ जहां भारी उमस से बढ़े तापमान में गिरावट महसूस हुई. वहीं दूसरी तरफ किसानों में खुशी छा गयी. धान की रोपनी के बाद पानी का इंतजार करते किसानों ने राहत की सांस ली. इस कारण नगर की सभी सड़कों पर काफी समय तक पानी जमा दिखा. दिन में कई बार बारिश होने से लोगों को एक तरफ जहां पसीने से छुटकारा मिल गया. वही तेज बारिश के कारण नगर की मुख्य सड़क सुनसान हो गयी. बारिश का सीधा असर कच्चे रास्ते के आवागमन पर दिखाई पड़ा.

अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने न्यायाधीश श्री राजीव शंकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम के टीआर नंबर 486/24 तथा कांड संख्या 84/04 के अभियुक्त सह काष्ठ भंडार निवासी लालू देवान के घर इश्तेहार चस्पा किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि न्यायालय के अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया गया है.

हत्या मामले का प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने चुड़िहरवा गांव में हुई हत्या मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 12 सितंबर 2024 की रात भूमि विवाद को लेकर सुनरपति देवी, पति सरयू राय की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में थाना कांड संख्या 415/24 दर्ज किया गया था. पुलिस ने लगातार छापेमारी करते हुए लौरिया थाना क्षेत्र के भरवा टोली गांव निवासी टिमल राय पिता मोहन राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में 6 नामजद है. जिसमें पहले दो लोग को पुलिस जेल भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है