टीएमसी सांसद व विधायक ने लोगों से की शांति की अपील

फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत जंगीपुर सूति शमशेरगंज इलाके में जंगीपुर से टीएमसी के सांसद खलीलुर रहमान एवं विधायक मनिरूल इस्लाम ने हिंसा प्रभावित इलाके में दौरा कर

By BIKASH JASWAL | April 16, 2025 6:14 PM

फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत जंगीपुर सूति शमशेरगंज इलाके में जंगीपुर से टीएमसी के सांसद खलीलुर रहमान एवं विधायक मनिरूल इस्लाम ने हिंसा प्रभावित इलाके में दौरा कर सभी समुदाय के लोगों से शांति की अपील की. विधायक और सांसद ने कहा कि जो भी पिछले दिनों घटना हुई है वह काफी दुखद है. कोई भी नीति का विरोध करना सही है, लेकिन विरोध का तरीका गलत नहीं होना चाहिए. सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं होना चाहिए. किसी के जान माल की नुकसान नहीं करना चाहिए. लोगों से अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहें. आप लोगों के साथ पश्चिम बंगाल सरकार एवं स्थानीय पुलिस सहयोग में खड़ी है. किसी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को डरने का जरूरत नहीं है. हिंदू-मुस्लिम सभी आपस में मिलकर रहें. अगर किसी की कोई भी समस्या है तो सीधे वे लोग उनसे मुलाकात करें उन्हें जानकारी दें. लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी, जो लोग विभिन्न राज्यों में यहां से पलायन करके भाग गए हैं वे लोग अपने-अपने गांव लौट जाएं. गांव में उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. कुछ लोग इसमें राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए बाहर से आएंगे, लेकिन अब आप लोग किसी के चक्कर में नहीं पड़ें, क्षेत्र में पुलिस के द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है. बीएसएफ की ओर से भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात की गयी है. इधर, मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया. इंटरनेट सेवा बहाल हो जाने से सरकारी कार्य व लोगों को जरूरी कार्य निबटने में काफी सुविधा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है