Darbhanga : मशरूम की खेती विषय पर प्रशिक्षण संपन्न

कृषि विज्ञान केन्द्र में मशरूम की खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ.

By DIGVIJAY SINGH | September 5, 2025 9:28 PM

जाले. कृषि विज्ञान केन्द्र में मशरूम की खेती विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ. मौके पर केन्द्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने मशरूम उत्पादन से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाला. कहा कि मशरूम उत्पादन कर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. वहीं डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के प्रो. राम प्रवेश प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न मशरूमों को लगाने की तकनीक की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के संचालिका सह गृह वैज्ञानिक डॉ पूजा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में जिला के विभिन्न गांवो रुपौली, सदर, जाले, जोगियारा, रेवढ़ा, सिंघवाड़ा, केवटी के 27 युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान किसानों को मशरूम उत्पादन के तरीके बताये गये. प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान व बेरोजगार लोग स्वरोजगार अपनाकर अपने व्यवसाय से अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. कृषि अभियंत्रकी ई.निधि कुमारी ने मशरूम फार्म संरचना एवं मशरूम की पैकेजिंग के विषय में विशेष तौर पर जानकारी दी. उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने औषधिय मशरूम की खेती कर अधिक से अधिक लाभ कमाने के विषय पर किसानों को जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है