राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया.
डुमरा. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. तीसरे दिन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मो इस्लाम के नेतृत्व में साईकिल रैली निकाली गयी. एनएच-104 पर बालक व बालिका वर्ग ने बाजितपुर से मोहनडीह गांव तक साईकिल रैली में शामिल हुए. वहीं जानकी इंडोर स्टेडियम में भारोत्तोलन व वूशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारोत्तोलन प्रतोयोगिता बालिका वर्ग में गुंजा कुमारी 61 किलो वजन, रंगीला कुमारी 37 किलो वजन, आरती कुमार 30 किलो वजन व निकिता राज ने 34 किलो वजन उठा कर अपने भार वर्ग में विजेता बनी एवं बालक वर्ग में रितेश प्रसाद 175 किलो वजन, अंकित सिंह 94 किलो वजन, आयुष राज 98 किलो वजन, दिलीप कुमार 160 किलो वजन, किशन कुमार 82 किलो वजन, जयंत कुमार 115 किलो वजन व प्रिंस कुमार 40 किलो वजन उठा कर अपने भार वर्ग में विजेता बना. वहीं वुशू प्रतियोगिता में सुमित कुमार, मुन्नी कुमारी, शान्वी राज, निशा कुमारी व इशिता कुमारी ने भाग लिया. इस मौके पर कबड्डी संघ के पंकज कुमार सिंह, जिला कबड्डी संघ, भारोत्तोलन संघ के सचिव सतीश कुमार, रंजित कुमार सिंह, तारकेश्वर मंडल, अनील ठाकुर व हरिश्चन्द्र साह समेत अन्य शारीरिक शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
