पांच कांडों में बरामद हजारों लीटर शराब हुई नष्ट

जिले के विभिन्न पुलिस थानों में शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. जिसमें देसी, विदेशी व नेपाली सौंफी शराब को नष्ट किया गया है.

By VINAY PANDEY | August 31, 2025 7:06 PM

सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न पुलिस थानों में शराब विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. जिसमें देसी, विदेशी व नेपाली सौंफी शराब को नष्ट किया गया है. विनष्टीकरण के समय अंचलाधिकारी मजिस्ट्रेट के रुप में उपस्थित रहे. इस दौरान करीब 4558 लीटर शराब को विनष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार पुनौरा थाना परिसर में 5 कांडों में बरामद 650 लीटर, भिट्ठा थाना में 9 कांडों में 776.4 लीटर शराब विनष्ट की गई. वहीं सोनबरसा थाना परिसर में 12 कांडों में 864 व चोरौत थाना परिसर में 3 कांडों में 49.725 लीटर, बैरगनिया थाना में परिसर में 1976.4 लीटर व सुप्पी थाना परिसर में 242.7 लीटर अवैध शराब विनष्ट की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है