स्कॉर्पियो चोरी मामले में चोर गिरफ्तार
गत माह मकदुम्मा निवासी विवेकानंद चौधरी के मकान के अंदर लगा एक स्कॉर्पियो चोरी होने का मामला सदर थाना में दर्ज है.
बांका. गत माह मकदुम्मा निवासी विवेकानंद चौधरी के मकान के अंदर लगा एक स्कॉर्पियो चोरी होने का मामला सदर थाना में दर्ज है. मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीती रात मुंगेर में छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर मुंगेर बाजार निवासी अमरेंद्र कुमार है. जिसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. — बिजली चोरी मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज बांका. विद्युत विभाग के अधिकारी ने बिजली चोरी को लेकर सदर थाना क्षेत्र के भदरार गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिजली चोरी करते चार व्यक्ति को पकड़ा. जिसमें उक्त गांव निवासी सावित्री देवी, शकुनी देवी, पवन कुमार, उषा देवी का नाम शामिल है. सभी व्यक्ति के विरुद्ध विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने सदर थाना में बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
