सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी जिला स्तरीय स्कूली गेम्स कंप्टीशन

खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 माह सितंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होने जा रही है.

By SATISH KUMAR | August 31, 2025 6:03 PM

बेतिया. खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 माह सितंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होने जा रही है. महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पत्र के आलोक में जिला स्कूली गेम्स प्रतियोगिता की क्रीड़ा तालिका जारी कर दी गई है. उक्त प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि कक्षा छठवीं से 12वीं तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग के छात्र- छात्रा खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. तीनों आयु वर्गों के लिए उम्र की गणना दिनांक 31.12.2025 के आलोक में की जाएगी. कोई भी खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में अपने कक्षा व आयु के अनुसार एक ही आयु वर्ग में एक खेल विद्या में भाग लेंगे, यदि दूसरे खेल विद्या में भाग लेना चाहेंगे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा. जिस आयु वर्ग में पहले खेल चुके हैं. लेकिन एथलेटिक्स खेल में भाग देने वाले खिलाड़ी अधिकतम तीन इवेंट्स में भाग ले सकते हैं. आवश्यक कागजात-खिलाड़ी को योग्यता प्रमाण पत्र के साथ विगत वर्ष का अंक प्रमाण पत्र, आधार संख्या की छाया प्रति, विद्यालय की उपस्थिति पंजी की प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतियोगिता तिथि से एक माह पूर्व का अभिप्रमाणित छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम, विद्यालय प्राचार्य,आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को मान्यता दी जाएगी. बशरते तीनों मैच करते हो. मैच नहीं किए जाने की स्थिति में नगर निगम, प्रखंड, सांख्यिकी विभाग के द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. अन्यथा खिलाड़ी प्रतियोगिता से वंचित होंगे. किसी भी परिस्थिति में किसी भी खिलाड़ी से हाथों-हाथ योग्यता प्रमाण पत्र जिला खेल कार्यालय में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक, नामित शिक्षक अपने प्रधानाध्यापक से अग्रसारण कराकर ही एक साथ पूरे विद्यालय के सभी विधाओं में फॉरवर्डिंग लेटर के माध्यम से एंट्री जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय बेतिया में जमा करेंगे. उक्त खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कुश्ती, शतरंज, साइक्लिंग, सेपक टाकरा, वॉलीबॉल, बैडमिंटन,खो- खो,कबड्डी, बास्केटबॉल, योग, हैंडबॉल, भारोत्तोलन ,वुशू,क्रिकेट, कराटे, टेबल टेनिस कुल 18 खेल विधाये आयोजित की जाएगी. खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित- एथलेटिक्स, कराटे व साइकिलिंग में 11, फुटबॉल 18, बैडमिंटन 4 ,क्रिकेट 16, हैंडबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो व वॉलीबॉल में 12 , कुश्ती व भारोतोलन में 10 सेपकटकरा में 15, योग व टेबल टेनिस में 5, शतरंज में चार खिलाड़ी एक विद्यालय से भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है