प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
दुमका में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित खेल उत्सव का समापन बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ हुआ। सिद्धू कान्हू इनडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि नाजिस उमर अंसारी ने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता बताते हुए प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतियोगी शामिल थे, जिनमें रुहानी पोद्दार, बिरेंद्र, प्रतिष्ठा कुमारी, और प्रियाम दत्ता जैसे खिलाड़ी विजेता रहे। बैडमिंटन के अलावा गुलेल, गेंड़ी दौड़, रस्साकशी, और रिले रेस के विजेताओं को भी मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए। जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने उत्सव की सफलता पर संतोष जताया और उभरते खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन दिया। टूर्नामेंट के निर्णायक एवं अधिकारी मंडल ने निष्पक्ष आयोजन सुनिश्चित किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 : बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ संपन्न हुआ दुमका का खेल उत्सव संवाददाता, दुमका. दुमका में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर आयोजित खेल उत्सव का समापन बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ हुआ. सिद्धू कान्हू इनडोर स्टेडियम में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस नाजिस उमर अंसारी मुख्य अतिथि थे. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया और सभी को प्रतिदिन खेल व शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर बैडमिंटन, गुलेल, गेंड़ी दौड़, रस्साकशी और रिले रेस के विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र दिए गए. जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने बताया कि दुमका का खेल उत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. जेबेश राज, दिव्यांश दास, श्रवणी और निशिका को उभरते खिलाड़ी के रूप में विशेष प्रोत्साहन मिला. बैडमिंटन प्रतियोगिता परिणाम अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स : विजेता – रुहानी पोद्दार, उपविजेता – अन्वी कुमारी. अंडर-11 बॉयज़ सिंगल्स : विजेता – बिरेंद्र, उपविजेता – आरव कुमार. अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स : विजेता – प्रतिष्ठा कुमारी, उपविजेता – वार्तिका राज. विमेंस सिंगल्स : विजेता – प्रतिष्ठा कुमारी, उपविजेता – अंशु पांडेय. विमेंस डबल्स : विजेता – प्रतिष्ठा कुमारी व वार्तिका राज, उपविजेता – अंशु पांडेय व उर्मिला पोद्दार. अंडर-17 बॉयज़ सिंगल्स : विजेता – प्रियाम दत्ता, उपविजेता – सार्थक जायसवाल. अंडर-17 डबल्स : विजेता – जय बास्की व दिव्यांशु राज, उपविजेता – सार्थक जायसवाल व प्रियम दत्ता. एबव-45 मेंस डबल्स : विजेता – जेम्स हेरक व प्रवीण पी मुर्मू, उपविजेता – डॉ संजीव कुमार व राजीव सिंह. ओपन डबल्स : विजेता – सुनील व सनी, उपविजेता – गोलू व परितोष. निर्णायक एवं अधिकारी : अमित चरण एंथोनी, सुनील हांसदा, सुभाशिष नंदी, मशु सुलान मुर्मू, अमन राज और जुबोजी नंदी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
