saran news : सवा किलो चांदी से बने शिवलिंग के कैप समेत लाखों के जेवर की चोरी

saran news : पानापुर में मंदिर के पुजारी के घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ

By SHAILESH KUMAR | September 25, 2025 9:29 PM

पानापुर. बुधवार की रात चोरों ने मुड़वा गांव निवासी चंदन कुमार के घर का दरवाजा तोड़ शिवलिंग के चांदी के बने कैप सहित लाखों रुपये के गहने एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. घरवालों को इस चोरी का पता रात सवा दो बजे लगा, जब शौच के लिए घर के सदस्य नींद से जगे. कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने पर घरवालों ने शोर मचाया,जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं कमरे का दरवाजा खोला. अन्य कमरे में बिखरे सामान एवं टूटी अलमारी देख उनके होश उड़ गये. पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरों ने चांदी से बने सवा किलो वजन का शिवलिंग कैप, सोने का हार, चेन, मांगटीका, पायल सहित लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है. बताया जाता है कि चंदन कुमार के चाचा मदन सिंह कुशवाहा गांव में स्थित सोमेश्वर नाथ शिवमंदिर के पुजारी हैं. मंदिर कमेटी के सदस्य सुभाष पंडित ने चांदी के शिवलिंग कैप को दान में दिया था. मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा-अर्चना के दौरान ही शिवलिंग कैप का इस्तेमाल होता था, अन्यथा वह मंदिर के पुजारी के घर ही रहता था. सोमवार की रात चोरों ने मुड़वा गांव निवासी लक्षण पंडित, मंगलवार की रात पीपरा सिंगाही गांव निवासी रामजी सिंह एवं सेमराहां गांव निवासी शंभु सिंह के घरों में चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है