अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम लौटी, अब नापी के बाद होगी कार्रवाई

स्थानीय प्रखंड के नौरंगिया पंचायत के महावीरपुर मेन रोड से सटे इमली के पेड़ तक अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई की पहल की गई.

By SATISH KUMAR | September 1, 2025 8:50 PM

योगापट्टी. स्थानीय प्रखंड के नौरंगिया पंचायत के महावीरपुर मेन रोड से सटे इमली के पेड़ तक अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक कार्रवाई की पहल की गई. इस दौरान योगापट्टी थाना की पुलिस के साथ जिला से भी पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने के बीच अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और सड़क से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर बाधाओं के कारण कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी और पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के प्रयास विफल रहने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र और ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि मुख्य सड़क पर आवागमन सुचारू हो सके. सीओ प्रज्ञा नैनम द्वारा अगले डेट पर अतिक्रमण हटाने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि बिना नापी किए अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन से अमीन की एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो स्थल पर जाकर सटीक नापी कराएगी. नापी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सीओ ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है और इसके लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा. गौरतलब है कि महावीरपुर मेन रोड इलाके में लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है