हड़ताली अनुसचिवीय कर्मचारियों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
हड़ताली अनुसचिवीय कर्मचारियों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
मुंगेर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर तले हड़ताली अनुसचिवीय कर्मचारियों ने सोमवार को समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. जबकि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हमारा हड़ताल समाप्त नहीं होगा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह एवं जिला सचिव रंजन कुमार के नेतृत्व में हड़ताली कर्मचारी धरना स्थल अंबेडकर चौक से प्रदर्शन करते समाहरणालय पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक सतीश प्रसाद सतीश कर्मचारियों के मांगों को जायज ठहराते हुए हड़ताल को जायज बताया. उन्होंने कहा कि हड़ताल पूर्व अनेकों बार मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया. बाबजूद मांगों की पुर्ति नहीं हुई. मजबूरन अधिकार की रक्षा के लिए हड़ताल इनको जाना पड़ा. रंजन कुमार ने कहा कि सरकार को वाजिब मांगे समय रहते मान लेनी चाहिए. मांग पूरी नहीं होने पर सरकार को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा. हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति को लागू करने, गैर संवर्गीय पदों की तर्ज पर प्रधान लिपिक, प्रशाखा पदाधिकारी व सहायक प्रशासी पदाधिकारी की वरीयता एवं योग्यता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति में 25 प्रतिशत पद आरक्षित करने, रूपांतरित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना के अंतर्गत वित्तीय उन्नयन अगले ग्रेड वेतन/लेवल के बदले प्रोन्नति के पद सोपान के ग्रेड वेतन में करने, कार्य स्थलों पर सभी कर्मियों के लिए निःशुल्क आवास का प्रबंध करने, लिपिकों, अन्य कर्मियों व उनके अश्रितों को कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था 25 लाख रुपये तक कराने का प्रावधान करने आदि शामिल हैं. अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामानंद शर्मा ने कहा कि आज हड़ताल का 24 वां दिन है. जिला मुख्यालय से प्रखंडों तक शत प्रतिशत हड़ताल सफल है. प्रदर्शन करने वालों में संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रवीण कुमार, जिला सचिव अक्षय कुमार, राकेश कुमार, विभांशु कुमार, नीरज कुमार, रवि कुमार सुमन सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
