Darbhanga : शिक्षक दिवस पर विद्यालय का मिला अपना भवन
दोहट नारायण पंचायत में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोइन पोखर टोल को जमीन उपलब्ध कराया गया.
बहेड़ी. दोहट नारायण पंचायत में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोइन पोखर टोल को जमीन उपलब्ध कराया गया. मालूम हो कि इस विद्यालय का संचालन 16 मार्च 2013 से ही हो रहा था, परंतु अभी तक विद्यालय को जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया था. स्थानीय समाजसेवी रामानंदन माझी व उनके पांच भाइयों द्वारा भूमि दान किया गया. वहीं उस जमीन पर मुखिया मनोरमा देेवी के कोष से भवन का निर्माण कराया गया. शिक्षक दिवस पर इस विद्यालय को अपने मूल स्थान पर विधिवत रूप से संचालित किया गया. इस दौरान भू-दाता राम नंदन मांझी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं उद्घाटनकर्ता मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह व मुख्य अतिथि बीइओ मणिशंकर कुमार सिंह शामिल हुए. मंच संचालन अभय कुमार राठौर व बैजू यादव ने किया. इस दौरान स्थानीय मुखिया मनोरमा देवी ने फीता काटकर नवनिर्मित भवन में प्रवेश कराया. मौके पर दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में जो भी सुविधा पंचायत या विभागीय स्तर पर कराने का अपने स्तर से प्रयास करेंगे. इस अवसर पर हेमलाल यादव, रामविलास यादव, गंगा प्रसाद सिंह, चुन्नीलाल मांझी, रामवचन मांझी, रामबरन मांझी, रामचंद्र मांझी, अनिल यादव सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
