किसानों को वैज्ञानिक पद्धति एवं आधुनिक तकनीक अपनाने की जरूरत
प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत भवन में सोमवार को किसान गोष्ठी शारदीय फसल प्रबंधन एवं फसल विविधिकरण का आयोजन आयोजन हुआ.
पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत भवन में सोमवार को किसान गोष्ठी शारदीय फसल प्रबंधन एवं फसल विविधिकरण का आयोजन आयोजन हुआ. उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार, बेलसंड राकेश कुमार राहुल, केवीके वैज्ञानिक श्रुति कुमारी एवं बीएओ अवधेश चौधरी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक ने आधुनिक खेती की तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य, किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराना है. ताकि फसलों की उत्पादकता बढ़ाई जा सके. कृषि अधिकारी ने समेकित खेती, प्राकृतिक खेती और जल संचयन के लाभ पर विस्तार से चर्चा की. जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का निर्माण एवं मखाना व मछली पालन विधि व लाभ के बारे में बताया. केवीके बलहा मकसूदन की वैज्ञानिक श्रुति कुमारी ने उद्यानिक फसल आम, लीची व अमरूद के बागों का प्रबंधन, पोषण, फसल चक्र एवं इसकी सुरक्षा पर प्रकाश डाला. साथ हीं मखाना के खेती, हल्दी, अदरक, स्वीट कार्न मक्का एवं हाईब्रीड मक्का की खेती के के बारे में बताया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेलसंड ने फसल सुरक्षा के संबंध में जैव कीटनाशी, बीजामृत, जीवामृत, घन जीवामृत एवं कीटनाशक दवाओं का सही समय पर छिड़काव एवं खरपतवार नियंत्रण पर बल दिया. मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
