दुर्गा स्वरूप में बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में शारदीय नवरात्रि पर शुक्रवार को विद्यालय में छात्राओं ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में अपनी प्रस्तुति दी

By AMIT JHA | September 26, 2025 7:43 PM

मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में शारदीय नवरात्रि पर शुक्रवार को विद्यालय में छात्राओं ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों में अपनी प्रस्तुति दी, जबकि छात्र भी महिषासुर के रूप में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान कुछ छात्र-छात्राओं ने भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. जबकि मां दुर्गा के स्वरूप में छात्राओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन के साथ मां दुर्गा स्वरूपों की विधिवत भोग आरती लगायी गयी. इसके बाद जय माता की, सच्चे द्वार की जय का नारा लगाये गये. इस दौरान 24 सितंबर को फारबिसगंज में संपन्न विज्ञान प्रदर्शनी की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा वृद्धि शर्मा को प्रधानाचार्य संतोष आनंद ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भागवत गीता में यह उल्लेख है कि श्री कृष्ण ने पहचान लिया था कि अर्जुन ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है, तो उन्होंने युद्ध में सारथी की भूमिका निभाई और मार्ग बताते रहे. उस मार्ग पर अर्जुन चलकर विजय को प्राप्त हुए. उसी प्रकार एक शिक्षक जब पत्थर को अच्छी तरह तराशते हैं तो परिणाम मिलता ही मिलता है और विद्यार्थी को लक्ष्य की प्राप्ति होती है. कृष्ण के जैसा सारथी बनकर मार्ग प्रशस्त करना यही शिक्षकों की महती भूमिका है. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा यह कार्य निरंतर किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि जब कहीं अन्याय होता है, उत्पीड़न होता है, किसी को सताया जाता है या इस प्रकार की समस्याएं आती हैं तो इसका संहार करने के लिए किसी न किसी का अवतार होता है. इस शारदीय नवरात्रि में आदि शक्ति जगदंबा, जो भिन्न भिन्न रूप में ऐसे राक्षसों का संहार करने के लिए प्रकट हुई और सबों का संहार की. साथ ही ऐसे लोगों से मां सबों की रक्षा करती हैं. मौके पर आचार्य तरुण, सुबोध, पूनम, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है