saran news : ””स्वच्छ बनेगा सारण-वोट करेगा सारण”” के उद्घोष के साथ डीएम-डीडीसी ने सड़क पर लगाया झाड़ू

saran news : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान' कार्यक्रम आयोजितडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त सहित अन्य अफसरों, कर्मियों व स्थानीय लोगों ने किया श्रमदान

By SHAILESH KUMAR | September 25, 2025 9:22 PM

छपरा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष अभियान के तौर पर ””””एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान”””” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. राजेंद्र स्टेडियम छपरा से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. डीएम और डीडीसी ने सड़क पर झाड़ू लगाकर और कूड़ा इकट्ठा कर कूड़ेदान में डालकर सारण के लगभग 40 लाख आबादी को स्वच्छता का संदेश दिया.

स्वच्छता के साथ वोटिंग करने का भी लिया गया संकल्प

””स्वच्छ बनेगा सारण, वोट करेगा सारण”” के संदेश के साथ डीएम अमन समीर, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी, मीडिया बंधु एवं आम लोगों ने स्वच्छता की शपथ एवं मतदान का संकल्प के साथ श्रमदान किया. इस अवसर पर स्वच्छता एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से गुब्बारों में बंधे संदेश की तख्तियों को खुले आसमान में छोड़ा गया.

डीएम की पहल की सबने की सराहना

डीएम ने स्वयं डीडीसी के साथ राजेंद्र स्टेडियम से डाकबंगला रोड के बीच जमा कचरे को उठाकर डस्टबिन में संकलित किया. कई जगह झाड़ू भी लगाये. डाकबंगला रोड में खाद्य या पेय पदार्थों की बिक्री कर रहे ठेले वालों से डीएम ने स्वयं वार्ता की और उन्हें अपने स्टॉल के सभी कचरे को एक डस्टबिन में संकलित करने को कहा. साथ ही अपने स्टॉल के आसपास भी साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया. डीएम द्वारा जब साफ-सफाई शुरू की गयी, तो आम लोग और उपस्थित अधिकारी भी सफाई में जुट गये.

सामाजिक जागरूकता से आयेगी स्वच्छता, वोट की चोट करें जरूर

डीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान व्यक्तिगत एवं सामाजिक जागरूकता से ही सफल हो सकता है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से शुरुआत करनी होगी तथा अपने घर एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी योग्य लोगों की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है, जितनी स्वच्छता है. इसलिये प्रत्येक मतदाता को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए, जो एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है. इस कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता कर्मी एवं स्थानीय लोग भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है