दो लाइनर के इशारे पर दिया था वारदात को अंजाम, दोनों को दबोचा
बौंसी थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को हुई स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानियां हत्या मामले में दो लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है
नवीन हत्याकांड. पुलिस टीम ने दुमका रोड स्थित बगडुम्मा और कोड़ा बांध के समीप की कार्रवाई
पकड़े गये एक लाइनर आदर्श यादव का रहा है अपराधिक इतिहास, शराब मामले में गया था जेलघटना में शामिल मुख्य व अन्य अपराधियों की पहचान पूरी, जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपीबांका
. बौंसी थाना क्षेत्र में 30 अगस्त को हुई स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानियां हत्या मामले में दो लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया है. गिरफ्तार लाइनर में बौंसी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी आदर्श यादव और बरमसिया निवासी अजीत कुमार शामिल हैं. दोनों ने इस लूटकांड और मर्डर में लाइनर के रूप में अपनी भूमिका निभायी थी, जिसे इसने स्वीकार भी कर लिया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में पीसी कर बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गयी है. एक की गिरफ्तारी दुमका रोड स्थित बगडुम्मा और दूसरे को कोड़ा बांध के समीप से पकड़ा गया है. इसमें से आदर्श यादव का अबतक का आपराधिक इतिहास का पता चला है. यह शराब के किसी मामले में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी मुख्य व अन्य संलिप्त आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. सभी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे. अबतक की जांच में पता चला है कि सभी बदमाश लूटपाट के इरादे से प्रतिष्ठान में प्रवेश किये थे और दुकान मालिक के विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल की बरामदगी हुई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में छापामारी दल में बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, चांदन थानाध्यक्ष राज रतन, बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बौंसी इंस्पेक्टर बबलू कुमार, डीआइयू पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, श्रीकांत भारती, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पंजवारा थानाध्यक्ष राजीव रंजन शामिल हैं.बौंसी एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित
हत्याकांड में मृतक की पत्नी रीता भुवानियां ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. चार नकाबपोश अपराधियों ने हत्या के इस संगीन अपराध को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि बौंसी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गयी है. पुलिस टीम त्वरित गति से वैज्ञानिक, तकनीकी व पारंपरिक तौर पर इस कांड का अनुसंधान कर रही है.लूटपाट के विरोध पर मारी थी गोली
पकड़ाये गये दोनों अपरधियों से पूछताछ की गयी. इस दौरान बताया कि नवीन भुवानियां के प्रतिष्ठान शिव ज्वेलर्स में ये लोग लूटपाट के उद्देश्य से दाखिल हुए थे. लूटपाट के क्रम में प्रतिष्ठान के मालिक नवीन भुवानियां विरोध करने लगे. इसके बाद उन्हें गोली मारकर, वहां से फरार हो गये. गिरफ्तार आदर्श यादव और अजीत कुमार घटना को अंजाम देने के समय दोनों लाइनर का काम कर रहे थे और इन्हीं दोनों के ईशारों पर अपराधियों ने यहां आकर इस घटना को अंजाम दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
