बच्चों ने सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोहा

बीएन जालान कॉलेज में करम पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2025 10:37 PM

सिसई. बीएन जालान कॉलेज सिसई में सोमवार को करम पूर्व संध्या कार्यक्रम मनाया गया. कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में करम गीत प्रस्तुत किये. वहीं छात्रों ने ढोल-नगाड़े की थाप पर सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया. प्राचार्य समेत शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. प्राचार्य प्रोफेसर अमिताभ भारती, डॉ कृष्णा कुमार साहू, प्रोफेसर झुरी राम, प्रोफेसर आदित्य विक्रम देव समेत वक्ताओं ने करम पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, प्रकृति व समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है. करम गीत व नृत्य के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को जीवंत बनाये रखना इसका मुख्य उद्देश्य है. मौके पर डॉ रंजीत कुल्लू, डॉ पारंगत खलखो, डॉ निसार अहमद, डॉ अरुण कुमार दास, डॉ प्रवीण बसंती, प्रोफेसर सोनिया कुमारी, प्रोफेसर सुदीप्ति खुशबू लकड़ा, प्रोफेसर विनिता गुड़िया, डॉ कीर्ति मिंज, प्रोफेसर करम सिंह ओडेया, सुरेश साहू, डॉ रेखा कुमारी, प्रोफेसर रोज टेटे, डॉ दीपक कुमार, डॉ श्रवण तिवारी, प्रोफेसर अरविंद प्रसाद, साधो उरांव, सच्चिदानंद उरांव, गजराज महतो, चंद्रनाथ भगत, जगरनाथ साहू, सुरेश उरांव, महताब अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है