नयी पीढ़ी को लोक कला व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना क्राफ्ट अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्देश्य : रवि

नयी पीढ़ी को लोक कला और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना क्राफ्ट अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्देश्य : रवि जान रोशन

By SANU KUMAR DUTTA | September 1, 2025 6:20 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: शहर के बागशीशा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर की ओर से तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार व हस्तशिल्प प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रोशन ने छात्र-छात्राओं को कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम के तहत क्राफ्ट अवेयरनेस प्रोग्राम है. इसका उद्देश्य किसी विशेष शिल्प की औपचारिक ट्रेनिंग देना नहीं बल्कि नयी पीढ़ी को स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में कला की बारीकियों की प्रारंभिक समझ विकसित होती है. वहीं, प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि भारत सरकार का हस्तशिल्प विभाग यहां जागरुकता कार्यक्रम आयोजत कर रहा है. इससे बच्चों में कला और शिल्प के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अपने क्षेत्र की लोक कलाओं से नजदीकी से जुड़ पायेंगे. मौके पर हस्तशिल्प विभाग के एलडीसी विवेक कुमार, जादोपटिया प्रशिक्षक निशा सोरेन, बंबू क्राफ्ट प्रशिक्षक मुकेश कुमार मोहली, पेपर क्राफ्ट प्रशिक्षक रेजिना मुर्मू और हैंड एंब्रॉयडरी प्रशिक्षक ज्योति कुमारी मरांडी आदि मौजूद थे. हाइलाट्सर्ट्स : नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है