डेरूआ नदी में नहा रहे 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लौथाहा गांव के एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत नदी में डूबने से हो गई है.

By SATISH KUMAR | August 31, 2025 6:10 PM

सिकटा. गोपालपुर थाना क्षेत्र के लौथाहा गांव के एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत नदी में डूबने से हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मृतक की पहचान लौथाहा के विनोद प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार उर्फ बिट्टू प्रसाद के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि जमुनिया गांव के समीप डेरूआ नदी में नहाने के क्रम में डूबने से इसकी मौत हो गई है. परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है