Darbhanga : कोशी नदी में डूबने से किशोर की मौत

तिलकेश्वर पंचायत के वार्ड नौ निवासी दिनेश राम के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार का शव कोशी नदी के किनारे शुक्रवार को मिला.

By DIGVIJAY SINGH | September 5, 2025 6:55 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. दो दिनों से लापता तिलकेश्वर पंचायत के वार्ड नौ निवासी दिनेश राम के 12 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार का शव कोशी नदी के किनारे शुक्रवार को मिला. परिजन बालक की काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल रहा था. इधर शुक्रवार को गांव के बगल से बह रही कोशी नदी की उपधारा के किनारे किशोर का शव उपलाता पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे तिलकेश्वर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर घर के चिराग की मौत से उसकी मां सविता देवी समेत अन्य परिजन बदहवास व बेहोशी की हाल में हैं. बताया जाता है कि मृतक पांच भाई-बहन में दूसरे नम्बर पर था. सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाली सहायता राशि परिजन को दी जायेगी. बता दें कि अभी तक अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है