शिक्षक दिवस : चलता रहा शिक्षकों के सम्मानित का दौर, बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

डॉ राधाकृष्णन को महामानव बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने की अपील की.

By BIRENDRA KUMAR SING | September 5, 2025 6:48 PM

मुंगेर

जिले भर में शुक्रवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस को धूम-धाम के साथ मनाया गया. स्कूल, कॉलेज से लेकर शिक्षक संघ की ओर से कहीं सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. तो कहीं बच्चों ने रंगा-रंग एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पूरे दिन शिक्षक दिवस की धूम रही.

29 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी को किया गया सम्मानित

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा मुंगेर की ओर से बड़ी बाजार संघ कार्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव प्रसाद ने किया. जबकि संचालन संयुक्त सचिव करूण कुमार सिंह कर रहे थे. मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव वकील राम, अंकेक्षक सुशील कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर सेवानिवृत होने वाले माध्यामिक विद्यालय के 8 प्रधानाध्यापक, 12 शारीरिक शिक्षक, 9 शिक्षकेत्तरकर्मी कुल 29 शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने डॉ राधाकृष्णन को महामानव बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने की अपील की. मौके पर शम्मी कपूर, डॉ कृष्ण मुरारी, कुमकुम वर्मा, सुप्रिया कुमारी, कुमकुम रानी सिंह, साधना कुमारी, केदार पासवान, संजय कुमार मिश्रा, अरूण कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समा

जिला मुख्यालय में टाउन उच्च विद्यालय प्लस टू में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. विद्यालय प्रांगण विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और शिक्षकों के प्रति सम्मान के भाव से गूंज उठा. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. गीत, कविता, भाषण और नृत्य कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा. प्रभारी प्रधानाध्यापिका मेघना ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के निर्माण की एक महान जिम्मेदारी है. छात्र संसद के अध्यक्ष शुभ कुमार सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे. विद्यालय के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कविता पाठ, गीत और नृत्य की मनमोहक झलकियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. पूरे समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का वातावरण बना रहा.

———————————————-

बॉक्स

————————————————

शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 8. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रा

मुंगेर : शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को शारदा विद्या निकेतन मकसुसपुर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्राचार्य निलीता शर्मा द्वारा सभी शिक्षक, शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी. साथ ही बच्चों को शिक्षक के मार्गदर्शन में अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का संदेश दिया. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थी उन्नति, स्वाती, आदित्य राज, आरूही कश्यप, युवराज, ऋषु, युवराज रौशन, अहान, आदर्शन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत से सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है