शिक्षक विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में सहयोगी बनें : डॉ. संजय
पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण हुई. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ व उपहार भेंट कर अपने शिक्षकों का अभिनंदन किया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र और व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम योगदान देते हैं. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सदैव अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन का आदर करें. शिक्षकों के लिए उन्होंने कहा कि बदलते समय में अध्यापन पद्धति को और आधुनिक बनाना जरूरी है. शिक्षक केवल पढ़ाने तक सीमित न रहें, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में सहयोगी बनें. तभी शिक्षक दिवस सार्थक होगा. मौके पर शंकर कुमार कुशवाहा, अरविंद सिंह, शशिभूषण, ओम प्रकाश सिंह, भागीरथी, विवेक सिंह, दीपक सिंह, सूरज, दीपाली मित्रा, सनोज कुमार सचिन कुमार, हरिश्याम, देवानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
