बेतिया से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन, 18 जनवरी से शुरू होगी दो धाम संग दक्षिण भारत की यात्रा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आइआरसीटीसी की ओर से 18 जनवरी से दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा की शुरूआत की जा रही है. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बेतिया से

By LALITANSOO | December 25, 2025 9:07 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

आइआरसीटीसी की ओर से 18 जनवरी से दो धाम के साथ दक्षिण भारत यात्रा की शुरूआत की जा रही है. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बेतिया से रवाना होगी, जो यात्रियों को 14 रात और 15 दिनों का धार्मिक अनुभव कराएगी. प्रमुख रूप से विशेष ट्रेन देश के सुदूर दक्षिण तक जाएगी, जिसमें रामनाथस्वामी (रामेश्वरम) और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, जगन्नाथ पुरी धाम के साथ प्रमुख मंदिर में तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी मंदिर, विवेकानंद रॉक मेमोरियल और पद्मनाभस्वामी मंदिर (तिरुवनंतपुरम) शामिल हैं. गुरुवार को आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.

बिहार के इन स्टेशनों से चढ़-उतर सकेंगे यात्री

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर और मध्य बिहार के कई प्रमुख स्टेशनों पर बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा दी गई है, बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, जसीडीह, इसके अलावा आसनसोल, बांकुरा, मेदिनीपुर और बालेश्वर के यात्री भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है