शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया नमन

पाकुड़. शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विरासत स्मारक में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2025 7:10 PM

संवाददाता, पाकुड़. शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विरासत स्मारक में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान प्रखंड के शिक्षकों ने उनके आदर्शों और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन ने अपने जीवन में शिक्षा को समाज परिवर्तन का माध्यम बनाया और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. मौके पर सनातन सोरेन, शक्ति पटेल, बाबूचंद मिर्धा, मिर्ज़ा जाहिर मेंहदी, ज्योतिप्रकाश समेत अन्य शिक्षकों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का संदेश देता है. कार्यक्रम का समापन डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है