शिक्षकाें ने पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर की चर्चा
शिक्षकाें ने पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता पर की चर्चा
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में सीबीएसई, नई दिल्ली के क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय सीबीपी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन शिक्षकों ने पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली, प्रजनन स्वास्थ्य, एचआईवी रोकथाम, हिंसा व चोटों से सुरक्षा, तथा इंटरनेट व मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा की. डीपीएस-पाकुड़ के प्रधानाध्यापक जे.के. शर्मा, संत डॉन बॉस्को स्कूल-पाकुड़ के प्राचार्य शिव शंकर दुबे, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल-दुमका के प्राचार्य राजेश कुमार झा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. एलीट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभिजीत रॉय और दीपक कुमार गर्ग ने मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षकों को क्षमता संवर्धन पर मार्गदर्शन दिया. विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने सीबीएसई पटना क्षेत्रीय कार्यालय, रिसोर्स पर्सन और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सहायक होगा. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को विद्यालयों में लागू करने का आग्रह किया, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
