Darbhanga : शिक्षक दिवस पर गुल्लोवाड़ा में समारोह
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर अखिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हिन्दी समाहार मंच के तत्वावधान में गुल्लोवाड़ा में समारोह का आयोजन किया गया.
दरभंगा. पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर अखिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हिन्दी समाहार मंच के तत्वावधान में गुल्लोवाड़ा में समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. रीतु प्रज्ञा की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. मौके पर रमण कुमार झा ने कहा कि हमें राधाकृष्णन के जीवन से शिक्षा ग्रहण कर देश -समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिये. चंद्रमोहन पोद्दार ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समय- समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए. आशीष अकिंचन ने काव्य के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन को विश्व सम्मान देता है. आयोजन में हीरा लाल सहनी, विश्वनाथ ठाकुर, शेखर कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार, सुनील कुमार, अमिताभ कुमार सिन्हा आदि ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
