महासप्तमी को चैतन्य देवियों की निकलेगी झांकी : बीके रेखा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दुमका में गुरुवार को बीके जयमाला की अध्यक्षता में ॐ शांति भवन में बैठक हुई.
संवाददाता, दुमका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दुमका में गुरुवार को बीके जयमाला की अध्यक्षता में ॐ शांति भवन में बैठक हुई, जिसमें सोमवार दुर्गापूजा के महासप्तमी (29 सितंबर) से चैतन्य देवियों की झांकी गांधी मैदान में प्रदर्शित करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया. बीके रेखा एवं डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि चैतन्य झांकियों के माध्यम से यह प्रदर्शित किया जायेगा कि आंतरिक शक्ति की पूजा और धारण बहुत जरूरी है. इसके बिना आत्म कल्याण कदापि संभव नहीं है. सहन करने, निर्णय करने, सहयोग करने, परखने, सामना करने, मन को समेटने और शांति की ओर अंतर्मुखी होने जैसी वास्तविक शक्तियों की ओर दर्शनार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से अभिभूत कराया जायेगा, जिससे आत्मकल्याण के साथ-साथ विश्व कल्याण भी हो सके. बाहरी रावण दहन से मनोरंजन हो सकता है, किंतु वास्तविक रावण तो हमारे मन में व्याप्त दानवी प्रवृति हैं, जिनका दहन आवश्यक है. मौके पर बीके रेखा, डॉ पीयूष रंजन, कुंदन झा, रामानंद मिश्र, बंटी अग्रवाल, राजू, अर्जुन, दिवाकर, गणेश, रामप्रवेश, राजीव, मधुकर राय, विनोद एवं अनेक बहनें उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
