स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश होगा सशक्त : मंडल अध्यक्ष

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर स्थित भाजपा मंडल इकाई कार्यालय डाक बंगला में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नकूल साह ने की, जबकि

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 8:45 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर स्थित भाजपा मंडल इकाई कार्यालय डाक बंगला में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नकूल साह ने की, जबकि मंडल महामंत्री क्रिस्टोफर मुर्मू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंडल अध्यक्ष नकुल साह ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है. इसके लिए हर नागरिक को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ेगी. इसका लाभ सीधे देशवासियों को मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग तक स्वदेशी अपनाने का संदेश पहुंचाएं और लोगों को देशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करें. कार्यशाला के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है