ईश्वरचंद्र विद्यासागर की जयंती पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के नंदनकानन में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गयी.

By UMESH KUMAR | September 26, 2025 8:53 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के नंदनकानन में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बिहार-बंगाल व विद्यासागर रक्षा समिति के लोग मौजूद रहे. मंच संचालन विद्यासागर नंदनकानन के अध्यक्ष देवाशीष मिश्रा व डॉ डीडी भंडारी ने संयुक्त रूप से किया. माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मान किया गया. छात्रा गुंजन कुमारी, प्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, श्रेया मिश्रा, कविता कुमारी सहित प्रिंस मंडल और रोहित सेन को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 1000 की रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. वहीं, छात्रा कुनामी मुर्मू, सुशीला हेंब्रम, सुमन मरांडी, रीना मरांडी, सुलेखा टुडू, पिंकी कुमारी और काजल कुमारी को भी सम्मानित किया गया. इंटर आर्ट्स की जिला टॉपर काजल कुमारी, जिनके पिता कौशल वर्मा हैं को 1000 रुपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सारठ विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. झारखंड बंगाली एसोसिएशन के विद्रोह मित्र, डॉ कंचन कुमार मंडल, त्रिदीप सरकार, दिवाकर महतो, दयामय मांझी, रंजना सिन्हा, द्रोपदी सरकार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है