स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पर विशेष जागरूकता संगोष्ठी

गया जंक्शन स्थित अनुमंडल रेल चिकित्सालय में महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को केंद्र में रखकर विशेष संगोष्ठी आयोजित की गयी.

By Roshan Kumar | September 26, 2025 7:17 PM

गया जी. डीडीयू मंडल द्वारा संचालित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत गया जंक्शन स्थित अनुमंडल रेल चिकित्सालय में महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को केंद्र में रखकर विशेष संगोष्ठी आयोजित की गयी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप कुमार की देखरेख में गर्भाशय ग्रीवा व स्तन कैंसर की रोकथाम, लक्षण और समय पर जांच के महत्व पर चर्चा की गयी. विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों ने उपस्थित महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे लाभान्वित हुईं. मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाकर परिवार और समाज में समृद्धि लाना है. मेडिकल विभाग के अनुसार यह अभियान केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित नहीं है, बल्कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल रोग, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों पर भी जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है