मझौलिया थाने में एसपी ने की समीक्षा, दो दारोगा सस्पेंड
थाना में रविवार की देर संध्या एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने थाना अभिलेखों एवं दैनिकी कांडों का गहन समीक्षा लगभग दो घंटे तक किया.
मझौलिया. थाना में रविवार की देर संध्या एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने थाना अभिलेखों एवं दैनिकी कांडों का गहन समीक्षा लगभग दो घंटे तक किया. इस दौरान एसपी ने थाना परिसर के अभिलेखों की जांच की. उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्तव्यहीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में सरिसवा डॉयल 112 के दारोगा अखिलेश कुमार तथा थाना में कार्यरत दारोगा अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून-व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हालांकि थाना परिसर के साफ सफाई तथा विधि व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. उन्होंने थाना के अन्य पुलिसकर्मियों को भी समय पर ड्यूटी करने, जनता की शिकायतों का तत्काल निवारण करने का निर्देश दिया. दूसरी ओर दिवा, शाम, प्रात: व रात्रि गश्ती पर जोर दिया. इसी तरह शराब बेचने वालों और निर्माणकर्ताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार समेत थाना में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
