एसपी ने बलरामपुर थाना का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
एसपी ने बलरामपुर थाना का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
पश्चिम बंगाल से सटे से काफी नजदीक है बलरामपुर थाना कटिहार एसपी ने बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल की सीमा से सटे क्षेत्र का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी बंगाल से अधिकांशत होती है. इसके अलावा अपराधी जिले में अपराधी घटना को अंजाम देने तथा घटना पश्चात बंगाल फरार हो जाते हैं. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी में काफी कठिनियां उत्पन्न होती है. मादक पदार्थ की तस्करी एवं अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर पुलिस कप्तान शिखर चौधरी सोमवार को बलरामपुर थाना पहुंचे. पुलिस अधीक्षक, ने थाना क्षेत्र के छोहार, वीरनगर, बैरागी, बजरगांव चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. तत्पश्चात पुलिस कप्तान ने बलरामपुर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था, मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक सहित अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाली सभी वाहनों की सघनता से जांच करनेका निर्देश दिए. पुलिस पदाधिकारी को नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने, संदिग्ध की तलाशी लेने एवं मस्तैदी से कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
