Jamshedpur News : सोनारी : लखिंदर के बाद सुशील केराई को पुलिस ने भेजा जेल
सोनारी पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण और गांजा तस्करी के मामले में शातिर अपराधी समीर सरदार के साथी सुशील केराई को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
अवैध हथियार बनाने व गांजा की तस्करी का मामला
Jamshedpur News :
सोनारी पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण और गांजा तस्करी के मामले में शातिर अपराधी समीर सरदार के साथी सुशील केराई को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने सुशील केराई को ओडिशा से गिरफ्तार किया था. सोनारी थाना में पूछताछ में सुशील केराई ने समीर सरदार के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी समीर सरदार की तलाश में जुटी है. समीर सरदार शातिर अपराधी है. उसपर कई केस दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस पूर्व में समीर सरदार के भाई लखिंदर सरदार को जेल भेज चुकी है. मालूम हो कि पिछले दिनों सोनारी तिलो भट्ठा में समीर सरदार के घर में छापेमारी कर एक पिस्तौल, 11 गोली, एक किलो गांजा के अलावा हथियार बनाने का औजार जब्त किया था. पुलिस ने उसके गोदाम से चार लेथ मशीन भी जब्त की थी. उक्त मशीन से समीर सरदार पिस्तौल बनाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
