सोनारायठाढ़ी: राज्य स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम
सोनारायठाढ़ी. झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरा होने पर पंचायत मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक रजत जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी,
सोनारायठाढ़ी. झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरा होने पर पंचायत मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक रजत जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ नीलम कुमार, उप प्रमुख हेमंती देवी की देखरेख में बैठक हुई. इस दौरान झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर सभी पंचायतों में प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा, रोजगार दिवस, गृह प्रवेश, बागवानी शखी, लाभुक व मेट द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशस्ती पत्र देने आदि कार्यक्रम के संचालन को लेकर चर्चा हुई. मौके पर सहायक अभियंता जयप्रकाश तिर्की, कनीय अभियंता इनायत अकरम, मुखिया बहामुनि मुर्मू, शंकर कुमार मिस्त्री, पंचायत सचिव जयप्रकाश झा, मृत्युंजय कुमार राय, हीरामनी मंडल, रोजगार सेवक अरुण कुमार वर्मा, अनूप कुमार दास, मो युसूफ अंसारी, राकेश मिश्रा, महेंद्र वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
