समाजसेवी अजहर इस्लाम ने एक गरीब महिला को दिया नया घर
पाकुड़. पाकुड़ प्रखंड के नबीनगर गांव में साफेन बेवा का घर बारिश में गिर गया था. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने एक नया घर बनाकर साफेन बेवा को दिया है.
संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ प्रखंड के नबीनगर गांव में साफेन बेवा का घर बारिश में गिर गया था. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने एक नया घर बनाकर साफेन बेवा को दिया है. मालूम हो कि 18 जुलाई को जिले में लगातार बारिश से नबीनगर के बागड़ीपाड़ा निवासी साफेन बेवा का घर गिर गया था. साफेन बेवा के पति काफी पहले गुजर चुके हैं. वह अपने छह छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर में रहती थी और भीख मांग कर किसी तरह गुजर-बसर करती थी. महिला का घर गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने समाजसेवी अजहर इस्लाम को दी थी, जिसके बाद समाजसेवी ने खुद मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. साफेन बेवा को नया घर बनाकर देने का भरोसा दिया. वहीं. उसे दो महीने का राशन भी दिया ताकि बच्चे भूख से परेशान नहीं हो. समाजसेवी अजहर इस्लाम ने बताया कि नबीनगर में एक विधवा महिला अपने 6 छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहती थी. बारिश में उसका घर गिर गया था, जिसे मैं खुद देखने पहुंचा था. महिला भीख मांगकर गुजर-बसर करती थी. मैंने महिला की स्थिति को देख उसे घर बनाकर देने का भरोसा दिया और उसे दो महीने का राशन भी पहुंचाया. आज महिला अपने बच्चों के साथ नये घर में रहती है और उसके बच्चे भी अच्छे हैं. वहीं, महिला साफेन बेवा ने बताया कि समाजसेवी अजहर इस्लाम ने ना सिर्फ मुझे राशन देकर मेरी मदद की, बल्कि मुझे नया घर बनाकर भी दिया है. उन्होंने इस अबला की मदद की है, मैं उनका एहसान जिंदगी भर नहीं उतार पाऊंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
