समय पर पूरा करें पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य : डीसी

: चतरा कॉलेज परिसर में बन रहा है पुस्तकालयचतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को चतरा कॉलेज परिसर में बन रहे पुस्तकालय भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की

By DINBANDHU THAKUR | January 16, 2026 3:59 PM

: चतरा कॉलेज परिसर में बन रहा है पुस्तकालय

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को चतरा कॉलेज परिसर में बन रहे पुस्तकालय भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला पुस्तकालय का निर्माण कार्य जनहित से जुड़ा हुआ है. उपायुक्त ने कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य को समय पर पूरा कर विभाग को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया. निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही व देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर उपायुक्त ने पदाधिकारियों से नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि कार्य की गुणवत्ता व समय सीमा का पालन सुनिश्चित हो सके. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत कई उपस्थित थे.

जनता दरबार में सुनी समस्या

उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान भूमि विवाद, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा आदि से जुड़े आवेदन आये. उपायुक्त ने समस्याओं को सुनने के बाद सभी आवेदन को संबंधित विभाग को भेज दिया और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने को कहा, ताकि आम लोगो को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. मालूम हो कि हर मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार लगा कर जन समस्याएं सुनी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है