स्मार्ट सिटी : लक्ष्मी चौक से ओम स्वीट्स तक 27 सितम्बर तक रहेगा वन-वे ट्रैफिक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के कारण निवासियों को 25 सितंबर की रात 9 बजे से 27 सितंबर की सुबह 7 बजे तक ट्रैफिक

By Devesh Kumar | September 24, 2025 7:01 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के कारण निवासियों को 25 सितंबर की रात 9 बजे से 27 सितंबर की सुबह 7 बजे तक ट्रैफिक संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान शहर की एक प्रमुख सड़क, लक्ष्मी चौक से ओम स्वीट्स तक, पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू रहेगा. यह बदलाव सीवरेज और सड़क पुनर्निर्माण कार्यों के चलते किया गया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस दौरान सड़क पर निर्माण कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन, बैरिकेडिंग, धूल नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव और अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन को असुविधा न हो. स्मार्ट सिटी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और विकास कार्यों में सहयोग दें.प्रमुख जानकारी

प्रभावित क्षेत्र: लक्ष्मी चौक से ओम स्वीट्स तक.

अवधि: 25 सितंबर, रात 9 बजे से 27 सितंबर, सुबह 7 बजे तक.

ट्रैफिक सिस्टम: इस दौरान यह मार्ग केवल एक दिशा में ही चलेगा.

वैकल्पिक मार्ग

छोटी गाड़ियों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे:

पहला विकल्प: लक्ष्मी चौक से कंपनीबाग होते हुए मरीन ड्राइव रोड और कर्बला तक.

दूसरा विकल्प: लक्ष्मी चौक से मेहंदी हसन होते हुए संगम चौक और किला चौक तक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है