शुल्क जमा न करनेवालों के एडमिट कार्ड रुके

पीजी सेकेंड सेमेस्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 के सेकंड सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी, जो एक महीने तक चलकर 24 दिसंबर को समाप्त

By LALITANSOO | November 20, 2025 9:41 PM

पीजी सेकेंड सेमेस्टर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 के सेकंड सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से शुरू होगी, जो एक महीने तक चलकर 24 दिसंबर को समाप्त होगी. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के नये और पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने बताया कि पीजी विभाग के छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं, जिन संबद्ध कॉलेजों ने परीक्षार्थियों की सूची व परीक्षा शुल्क जमा करने का प्रमाण विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिया है, उनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, कई कॉलेजों द्वारा अब तक परीक्षा शुल्क जमा करने का प्रमाण नहीं दिए जाने के कारण, उन कॉलेजों के छात्रों के प्रवेश पत्र फिलहाल रोक दिए गए हैं. प्रो कुमार ने स्पष्ट किया कि जैसे ही कॉलेजों से छात्रों की सूची व शुल्क भुगतान का प्रमाण प्राप्त होगा, तुरंत ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे. लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद, छात्रों की प्रैक्टिकल सह मौखिक परीक्षा 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विश्वविद्यालय मुख्यालय पर संबंधित विभागों में आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है