श्रम कोड के खिलाफ 26 को माले का प्रदर्शन

पूर्णिया. केंद्र सरकार ने पुराने लेबर लॉ की जगह चार नये लेबर कोड लागू किया है. सरकार इस कोड को कर्मचारियों और मज़दूरों के हित में बता रही है, जबकि

By ARUN KUMAR | November 22, 2025 6:49 PM

पूर्णिया. केंद्र सरकार ने पुराने लेबर लॉ की जगह चार नये लेबर कोड लागू किया है. सरकार इस कोड को कर्मचारियों और मज़दूरों के हित में बता रही है, जबकि कई मज़दूर संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसे मज़दूर विरोधी और उद्योगपतियों के हित में बताया है. भाकपा माले और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच और किसान संघर्ष समन्वय समिति ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि श्रम कोड अधिसूचना देश के मेहनतकश अवाम के साथ एक कपटपूर्ण धोखा है. 26 नवंबर को जबरदस्त विरोध होगा. इसी दिन पूर्णिया में धरना-प्रदर्शन थान चौक पर किया जायेगा. यह घोषणा भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य इस्लाम उद्दीन, अविनाश पासवान, यमुना प्रसाद मुर्मू ने संयुक्त रूप से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है