शिबू सोरेन की जयंती पर कंबल व फल का वितरण

सिमरिया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू की अध्यक्षता में मनायी. इस दौरान उनकी

By DINBANDHU THAKUR | January 11, 2026 4:06 PM

सिमरिया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में रविवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साहू की अध्यक्षता में मनायी. इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया और उनके आदर्शाें पर चलने का संकल्प लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के आन बान शान थे. वे लोगों को हमेशा साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे. उनके आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. मौके पर लोगों व रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. वहीं जरूरतमंदों में कंबल बांटे गये. मौके पर प्रमुख रोहन साहू, जिप सदस्य देवनंदन साहू, प्रखंड सचिव भूपेंद्र ठाकुर, मालेश्वर साहू, सलीम अख्तर, अलोक रंजन, रामटहल मिर्धा, श्याम सुंदर साहू, घनश्याम साहू, संजय राम समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है