शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर किया फ्लैग मार्च

कदवा कदवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

By RAJKISHOR K | November 10, 2025 7:13 PM

कदवा कदवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. बीएसएफ जवानों व बिहार पुलिस की टीमे लगातार गश्ती कर रही है. कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके. सभी मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील किया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान में भाग लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है